The Indian Navy band welcomed two French Navy ships in Kerala on March 30. Assault helicopter carrier Tonnerre and Surcouf frigate were welcomed by Indian Navy staff at Kochi Port. These ships will sail to Bay of Bengal for France-led ‘La Pérouse’ joint exercise with QUAD members India, Japan, Australia and US from April 05 to April 07.
हिंद महासागर में चीनी मंसूबे को नाकाम करने के लिए क्वाड देशों के साथ अब फ्रांस भी आ गया है. इसी कड़ी में भारत और फ्रांस के नौसने बंगाल की खाड़ी में संयुक्त रूप से अभ्यास करने जा रही है. जिसमें शामिल होने के लिए दो फ्रांसीसी नौसेना का पोत कोच्चि पहुंचा. भारतीय नौसेना के द्वारा स्वागत किया गया. ये जहाज 5 से 7 अप्रैल तक फ्रांस की अगुवाई वाले 'ला पेरेस' , संयुक्त अभ्यास में हिस्सा लेगा।
#IndianNavy #LaPerouse #NavyExercise #OneindiaHindi